सीएम को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में लगी को-वैक्सीन
SENANI.IN || डिजिटल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में उन्हें को-वैक्सीन का टीका लगाया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाने के बाद आधा घंटे वैक्सीनेशन केंद्र पर इन्तजार भी किया। कोई दिक्कत न होने पर उन्होंने वहां से प्रस्थान किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री को अब वैक्सीन की दूसरी डोज चार मई को लगने की संभावना है। 45 वर्ष आयु वर्ग में उन्होंने ये वैक्सीन लगवाई है।
ट्वीट कर दी जानकारी, दूसरों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील
सीएम योगी ने ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूं। आइए कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।’