
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी जानकारी, सऊदी अरब सरकार ने दिया था सुझाव
senani.in
डिजिटल डेस्क
दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार ने इस बार हज यात्रा पर भारतीयों को न भेजने का फैसला किया है।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा बताया कि सऊदी अरब सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत सरकार को हज यात्रियों को न भेजने का सुझाव दिया था।
पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू

सरकार ने अब हज यात्रा के लिए देशभर से आवेदन करने वाले दो लाख 13 हजार आवेदकों को उनके द्वारा जमा कराई गई राशि बिना किसी कटौती के वापस करनी शुरू कर दी है।