
लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र में साल 2013 में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए थे ये जवान
डिजिटल डेस्क
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ष 2013 में लातेहार में उग्रवादियों से मुठभेड़ में घायल हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ जवानों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इसके तहत पांच जवानों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, दो जवानों को एक-एक लाख रुपये और एक जवान को पचास हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
ये था मामला
वर्ष 2013 में झारखंड के लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ जवानों की मुठभेड़ हो गई थी। इसमें ये आठ जवान घायल हुए थे। इन जवानों को अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित अनुग्रह–अनुदान समिति की बैठक में लिया गया था।
इन जवानों को मिलेगी राशि
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अरुण कुमार शर्मा, गोविंद चंद्र गिरि, चंद्रकांत सिंह, तारिक अहमद भट्ट और प्रीतम (प्रियतम कुमार) को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, संजय वानखेड़े तथा नरेश कुमार को एक-एक लाख और विश्वनाथ भदौरिया को 50 हजार रुपये की राशि मिलेगी।